अमर उजाला कानपूर के एडिटर प्रताप सोमवंशी ग्रुप एडिटर की दौड़ में
अमर उजाला के ग्रुप एडिटर शशि शेखर के हिंदुस्तान न्यूज़ पेपर में जाने के बाद कानपूर के स्थानीय संपादक प्रताप सोमवंशी ग्रुप एडिटर पड़ की दौड़ में सबसे आगे है । ऐसा माना जा रहा है सोमवंशी अमर उजाला घराने के काफ़ी करीब हैं. लगातार चल रही इस कशमकश में सोमवंशी का दावा काफ़ी मज़बूत माना जा रहा है।
ऐसा बताया जाता है की सोमवंशी इस फेरबदल के बाद अमर उजाला ग्रुप में नीचे से लेकर ऊपर तक आमूलचूल परिवर्तन के मूड में है जिसकी कवायद शुरू हो चुकी है। इसी क्रम में अमर उजाला ने अपने सभी स्थानीय संपादकों के अधिकार बढ़ा दिए हैअब इन संपादकों को नियुक्ति करने की पॉवर दे दी गई है जो अभी तक सिर्फ़ गौप एडिटर को ही हुआ करती थी।